नई दिल्ली (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को टी 20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय के रूप में चुना गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वर्ल्डकप के आयोजन पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। बीसीसीआई के गेम डेवलेपमेंट के जनरल मैनेजर धरज मल्होत्रा ने बीबीसी पाॅडकास्ट में बताया, 'यूएई को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है। मगर हम इसके भारत में होने की उम्मीद करते हैं।'

भारत में कोरोना का बढ़ता ग्राफ
भारत अक्टूबर-नवंबर में टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है लेकिन कोविड -19 की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है। आज देश में पहली बार 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 3,000 से अधिक मौतें हुई हैं। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो यह पहली बार होगा जब भारत एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या देश के बाहर एक वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा। BCCI ने इससे पहले विदेशों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेजबानी की है - 2009 में दक्षिण अफ्रीका में और में 2020 में यूएई।

ICC से चल रही बात
मल्होत्रा ​​ने कहा, "मुझे टूर्नामेंट निदेशकों में से एक नामित किया गया है, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा हूं कि हम ऐसा कर सकें।" "हम सामान्य परिदृश्य कर रहे हैं, और सबसे खराब स्थिति है, इसलिए इस समय हम ICC से बात कर रहे हैं।" ऑस्ट्रेलिया 2022 में T20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जो महामारी के कारण पिछले साल से स्थगित कर दिया गया था। महामारी के समय आईपीएल के संचालन को लेकर कुछ लोगों ने आलोचना की है। आईपीएल 2021 का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल के आयोजन पर सवाल
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर और पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने कहा है कि टूर्नामेंट को मौजूदा परिस्थितियों में नहीं होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने लीग को छोड़ दिया है जबकि भारत के आर अश्विन ने टूर्नामेंट को छोड़ दिया है। मल्होत्रा ​​ने कहा, "आईपीएल का आयोजन होना इस समय सही है या बुरा, इसको लेकर सामान्य भावना रखी गई है।