कानपुर। Uber eats purchased by Zomato: UBER ने भारत में अपने ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग बिजनेस को भारत में स्थानीय प्रतिद्वंद्वी Zomato को बेच दिया है। बता दें कि कंपनी ने चीन के एंट फाइनेंशियल द्वारा समर्थित इस स्टार्टअप में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बदले में अपने फूड डिलीवरी यूनिट को बेचा है। इस डील के बाद Zomato भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है।

2026 तक Ola और Uber की 40 परसेंट कारें हो जाएंगी इलेक्ट्रिक

जोमैटो के प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगी Uber Eats की सभी सर्विस

इस डील के बाद Zomato ने कहा कि भारत में Uber Eats अपनी सर्विस बंद कर देगी और उसने मंगलवार से रेस्त्रां, डिलीवरी पार्टनर्स और यूजर्स को जोमैटो के प्लेटफॉर्म पर लाने का निर्देश दिया है। उबर के सीईओ दारा खोस्रोशाही ने कहा, ' भारत उबर के लिए अभी भी एक असाधारण महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम अपने स्थानीय राइड बिजनेस को बढ़ाने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।' बता दें कि भारत में उबर ईट्स का कारोबार वैश्विक स्तर की तुलना का सिर्फ तीन प्रतिशत है। हालांकि, भारत में लॉन्चिंग के बाद उसे काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ा है। इस साल की शुरुआत में दक्षिण कोरिया से भी अपना कारोबार समेटने वाला उबर ईट्स ने कहा कि वह बांग्लादेश और श्रीलंका में काम करना जारी रखेगा।

Business News inextlive from Business News Desk