3 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स इस फैसले से होंगे प्रभावित

Meerut। कोरोना का साया अब परीक्षाओं पर भी छाने लगा है। शासन के निर्देशों के बाद मंगलवार की दोपहर को सीसीएसयू में भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला कर लिया। ऐसे में अभी परीक्षाओं को 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये सूचना सीसीएस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है।

तीन लाख से अधिक प्रभावित

मंगलवार की सुबह व्हाट्सएप पर शासन द्वारा स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाओं को आगामी 2 अप्रैल तक स्थगित करने का मैसेज चल रहा था। मगर दोपहर तक सभी में असंमजस की स्थिति बनी रही है कि परीक्षा होनी है या नहीं, क्योंकि इसका कोई ऑफिशियल लेटर यूनिवर्सिटी तक नहीं पहुंचा था। मगर दोपहर को जैसे ही 1 बजे यूनिवर्सिटी को लेटर मिला तो आनन फानन में मीटिंग कर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 अप्रैल तक के लिए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। परीक्षाओं के स्थगित होने से यूनिवर्सिटी के तीन लाख 91 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं।

नया सेशन होगा प्रभावित

कोरोना वायरस के कारण 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित की गई परीक्षाओं की वजह से इस वर्ष रिजल्ट आने में भी देरी हो सकती है। वहीं नया सेशन भी डिले होने के चांसेज बढ़ गए हैं।

किस कोर्स में कितने स्टूडेंट् प्रभावित

कोर्स साल 2018 साल 2019

बीए फ‌र्स्ट ईयर 108727 100345

बीए सेकेंड ईयर 71268 57722

बीए थर्ड ईयर 57591 55518

बीकॉम फ‌र्स्ट ईयर 24193 22212

बीकॉम सेकेंड ईयर 19647 16885

बीकॉम थर्ड ईयर 18040 17761

बीएससी फ‌र्स्ट ईयर 15905 18773

बीएससी सेकेंड ईयर 8832 9414

बीएससी थर्ड ईयर 7625 7480

एमए फ‌र्स्ट ईयर 26824 26031

एमए सेकेंड ईयर 27256 18933

एमकॉम फ‌र्स्ट ईयर 8265 7 351

एमकॉम सेकेंड ईयर 8753 6782

स्टूडेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए व शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ही कोरोना से बचाव के मद्देनजर ही 2 अप्रैल तक परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। शासन के अगले निर्देश आने के बाद ही आगे फैसला लिया जाएगा।

डॉ। अश्वनी कुमार, परीक्षा नियंत्रक