नई दिल्ली (एएनआई)। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट एग्जाम जूनियर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई, 2021 को कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में भाग लेने वालों को शुभकामनाएं देते हुए अतिरिक्त जानकारी के लिए सर्कुलर पढ़ने के लिए कहा।


2 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी जानकारी
यूजीसी नेट की परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में कराए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट दिसंबर 2020 साइकिल (मई 2021) की इनफाॅर्मेशन बुलेटिन देख सकते हैं। 2 फरवरी से यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
2 मार्च है यूजीसी नेट परीक्षा आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
सर्कुलर में कहा गया है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन 2 फरवरी, 2021 से किए जा सकेंगे। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक ओपन हो जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2 फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए भुगतान की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2021 रखी गई है।

National News inextlive from India News Desk