कानपुर। आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआईडीएआई आए दिन ट्विटर पर आधार से जुड़ी नई जानकारी देते रहता है। यूआईडीएआई ने लोगों के लिए अब एक और अपनी नई सुविधा की घोषणा की है। यूआईडीएआई ने अपनी एक ट्वीट में लोगों को अपने आधार कार्ड में मल्टीप्ल बदलाव को लेकर दिए जाने वाली फीस के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि अगर आधार में बदलावों के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक मांगा जाता है तो ऑनलाइन इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने सरकारी संस्था ने एक हेल्पलाइन नंबर भी प्रोवाइड किया है।

शिकायत के लिए इस नंबर को करें डायल

यूआईडीएआई ने सोमवार को ट्वीट किया, 'चाहे आप अपने आधार में किसी भी फील्ड में एक या कई बार अपडेट कराते हैं, 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त भुगतान न करें। अगर आपको ज्यादा भुगतान करने के लिए कहा जाता है तो हमारी हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके या ऑनलाइन https://resident.uidai.gov.in/file-complaint. पर शिकायत दर्ज करें।' बता दें कि यह 50 रुपये आधार कार्ड को फिर से प्रिंट कराने के लिए देना है। इसमें कार्ड का प्रिंट, स्पीड पोस्ट का खर्च और जीएसटी भी शामिल हैं। इसका भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता हैं।

Business News inextlive from Business News Desk