-कांग्रेस लोगों तक पहुंचाएगी यूपीए वन व टू की उपलब्धियां

-जिला प्रवक्ताओं व संयोजकों की दो दिवसीय वर्कशॉप शुरू

DEHRADUN : सिटी के राजपुर रोड स्थित एक होटल में कांग्रेस के जिला प्रवक्ताओं और प्रचार संयोजक की दो दिवसीय वर्कशॉप मंगलवार को शुरू हो गई। वर्कशॉप के पहले सत्र को गुजरात की सीनियर कांग्रेस लीडर व एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ऐमी बहन ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन पर बल दिया। वर्कशॉप को मिशन यूके-भ् नाम दिया गया है।

गुजरात मॉडल की बताई सच्चाई

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात माडल के डेवलपमेंट की हवा निकालते हुए ऐमी बहन ने कहा कि, वहां एक लाख किसानों के पास बिजली कनेक्शन तक नहीं है। पीने को पानी भी नहीं है और साबरमती नदी सूखी पड़ी है। वर्कशॉप के दूसरे सत्र में कैबिनेट मिनिस्टर इंदिरा ह्रदयेश ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी। तीसरे सत्र में पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने अल्पसंख्यक कल्याण पर अपने विचार व्यक्त किए। दिन के आखिरी सत्र में सीनियर जर्नलिस्ट एसएमए काजमी ने वर्कशॉप में मौजूद प्रचार संयोजकों और जिला प्रवक्ताओं को प्रेस नोट बनाने के टिप्स दिए। कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि पोस्टर, नुक्कड़ नाटकों व अन्य माध्यमों से सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जाएंगी। वर्कशॉप में मिलने वाली जानकारी सभी के लिए काफी अहम सिद्ध होगी।