नई दिल्ली (आईएएनएस)। लिज ट्रस ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अर्थव्यवस्था को संभालने और प्रमुख मंत्रियों के बाहर निकलने को लेकर पार्टी के भीतर विरोध का सामना कर रहे ब्रिटेन के संकटग्रस्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए लिज ट्रस ने कहा कि मैं मानती हूं ... स्थिति को देखते हुए मैं वह जनादेश नहीं दे सकती जिस पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी द्वारा चुना गया था। वहीं ब्रिटेन की वर्तमान राजनीति में ऋषि सनक का नाम पीएम पद के लिए चर्चा में हैं। ऋषि सनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की होड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

ट्रस विरोध का सामना कर रही थीं

बता दें कि ट्रस ने सितंबर की शुरुआत में, पूर्व राजकोष के चांसलर, ऋषि सनक पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व का कांपटीशन जीतने के बाद, बोरिस जॉनसन का स्थान लिया था। हालांकि पीएम पद पर आसीन होने के बाद से ही वह लगातार विरोध का सामना कर रही थीं। टैक्स कटौती आदि जैसे मुद्दों पर विरोधियों के साथ-साथ उनकी ही पार्टी के सांसद उनकी आलोचना कर रहे थे।

जॉर्ज कैनिंग का रिकाॅर्ड पीछे छोड़ा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से 45 दिनों में इस्तीफा देने के बाद लिज ट्रस ने खुद को इतिहास की किताबों में देश के सबसे कम समय तक शासनाध्यक्ष के रूप में दर्ज किया है। उन्होंने जॉर्ज कैनिंग द्वारा 1827 के बाद से बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिनकी अपने जीवन के अंतिम 119 दिनों के लिए प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने के बाद कार्यालय में ही मृत्यु हो गई थी।

International News inextlive from World News Desk