श्रीमती कह दिया

लोकसभा में इस बार मॉनसून सत्र लगभग हगांमे में ही बीता। पक्ष विपक्ष पूरी तरह से आपस में भिड़े रहे, लेकिन आज का आखिरी दिन काफी हंसी वाले माहौल में रहा। हालांकि आज भी पहले बिल्कुल रोज की तरह हंगामा शुरू हुआ, लेकिन इस बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन छोटी से भूल के कारण सदन में हंसी की लहर दौड़ गई। जिसमें सुमित्रा महाजन ने उमा भारती को संबोधित करते हुए श्रीमती कह दिया। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के लिए कुछ समय के लिए वहां बैठे लोग चुप हो गए, लेकिन फिर अचानक से सदन में ठहाका गूंज गया। अपनी इस गलती पर खुद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी हंसने लगी।

अब सन्यास ले चुकी

ऐसे में वहां पर मौजूद उमा भारती ने तुरंत ही लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को टोका। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष साहिबा उन्होंने अब तक विवाह नहीं किया है और ना ही अब इसकी संभावना है। उमा भारती ने यह भी कहा कि वह अब सन्यास ले चुकी हैं। ऐसे में उन्हें श्रीमती न बुलाएं। वहीं सुमित्रा महाजन ने अपनी इस भूल को तुरंत संभालने का प्रयास किया। उन्होंने उमा भारती सेक अपनी गलती मानते हुए सॉरी बोला। हालांकि इसके बाद उमा भारती ने इसे हल्के में लेते हुए नजरंदाज कर दिया। वहीं इस हंसी वाले माहौल के बाद मानसूत्र सत्र शुरू हो गया।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk