कराची (पीटीआई)। पाक क्रिकेट टीम से अंदर-बाहर होते रहे विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल अब शायद टीम से लंबे वक्त के लिए बाहर हो जाएं। अकमल पर आरोप है कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर से न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि गुस्से में अपने पूरे कपड़े भी उतार दिए। पाक क्रिकेट बोर्ड को इस वाक्ये की खबर मिलते ही वह अकमल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो जूनियर अकमल पर इस गलत व्यवहार के चलते पूरे एक घरेलू सीजन के लिए बैन लग सकता है।

ट्रेनर से पूछा - बताइए चर्बी कहां हैं

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान अकमल को जब ज्यादा फैटी बताया गया तो वह गुस्सा गए। चिढ़ के चलते अकमल ने पूरे कपड़े उतार दिए और ट्रेनर से पूछा - बताइए चर्बी कहां हैं? हालांकि इसके बाद उनकी कंर्वजेशन वहीं रुक गई और मामला बोर्ड के सामने पहुंच गया। अगर उमर अकमल पर प्रतिबंध लगता है तो दोबारा उनके टीम में आने के चांस काफी कम हो जाएंगे।

कोच मिस्बाह ने बढ़ाए फिटनेस के मानक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जबसे मिस्बाह उल हक कोच बने हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल को सुधारने की पूरी कोशिश की है। मिस्बाह सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि घरेलू मैचों के लिए भी बिल्कुल फिट क्रिकेटर चाहते हैं। हेड कोच के आदेश के मुताबिक, हर खिलाड़ी को प्रत्येक तीन महीने में फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा। उमर के बड़े भाई कामरान अकमल भी पिछले समय से फिटनेस स्तर पर खरे नहीं उतर रहे। बीते दिनों उन्होंने खुद को फिटनेस टेस्ट से दूर रखा था।

उमर ने पाकिस्तान के लिए खेले हैं इतने मैच

साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले उमर अकमल काफी वक्त तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के रेगुलर विकेटकीपर बैट्समैन रहे। हालांकि धीरे-धीरे जहां उनकी फिटनेस ने साथ देना बंद किया, उनकी टीम से छुट्टी हो गई। उमर के जाते ही सरफराज अहमद पाक टीम में शामिल हुए। बता दें उमर ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट खेले हैं जिसमें 1003 रन बनाए। वहीं वनडे की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 121 मैच खेेल जिसमें 3194 रन बनाए। वहीं उमर ने 84 टी-20 मैच खेलकर 1690 रन अपने नाम किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk