उमेश ने मानी नेहरा की सलाह

नई दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल 11 में अच्छी बॉलिंग कर चर्चा में आए तेज भारतीय गेंदबाज उमेश यादव अब पहले से ज्यादा खतरनाक बन रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उमेश ने बताया कि, वह अब 'सिंगल स्टंप ट्रेनिंग' ले रहे हैं। यानी कि वह एक स्टंप गाड़कर उसी को निशाना बनाकर गेंद फेंक रहे। उमेश की मानें तो पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने उन्हें ऐसा करने को कहा है। आईपीएल में नेहरा आरसीबी के कोच थे जबकि उमेश उस टीम का हिस्सा रहे। ऐसे में नेहरा ने उमेश को अच्छी गेंदबाजी के कई महत्वूपर्ण टिप्स दिए। उमेश बताते हैं, 'आईपीएल खत्म होने के बाद आशीष पाजी ने उनसे कहा कि वह सिंगल स्टंप बॉलिंग की प्रैक्टिस करें ताकि उनकी बॉलिंग में एकरूपता रहे। ऐसे में मैनें ऑफ स्टंप को अपना निशाना बनाया है और उसी की प्रैक्टिस कर रहा।'

तीन स्टंप तो छोड़िए,एक स्टंप लगा हो तो उसे भी उखाड़ देता है ये भारतीय गेंदबाज

ऑफ स्टंप है एक लक्ष्य

आपको बता दें कि आशीष नेहरा सिंगल विकेट बॉलिंग के महारथी हैं। जब वह मैदान पर बॉलिंग करते थे तो उनका एक लक्ष्य होता था सिर्फ एक विकेट के आसपास गेंदबाजी करना। ऐसे में नेहरा की उमेश को यह सलाह काफी उपयोगी साबित हो सकती है। उमेश कहते हैं, 'आउट स्विंग मेरी ताकत है। ऐसे में मैं पूरी कोशिश करता हूं कि गेंद को जितना हो सके ऑफ स्टंप के नजदीक रखूं। नेहरा ने मुझे बताया किसी भी गेंदबाज की लेंथ हमेशा समान होनी चाहिए वह चाहे भारत में खेल रहा हो या बाहर। ऐसे में मैं नेहरा की इस बात का ध्सान रखूंगा। अगर आप गेंदबाजी में काफी एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करते हैं तो सबकुछ घुलमिल जाता है। मगर अब जब मैं सिंगल विकेट को टारगेट करूंगा तो मेरा ध्यान कहीं और भटकेगा नहीं।' विदर्भ एक्सप्रेस नाम से मशहूर 30 साल के गेंदबाज उमेश यादव को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में सलेक्ट किया गया है।

तीन स्टंप तो छोड़िए,एक स्टंप लगा हो तो उसे भी उखाड़ देता है ये भारतीय गेंदबाज

ऐसा है उमेश का अंतरराष्ट्रीय करियर

उमेश यादव ने 2010 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। टेस्ट मैचों में वह 100 विकेट से बस एक कदम दूर हैं उनके नाम 36 टेस्ट मैचों में 99 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने 71 एकदिवसीय मैच खेलकर 102 विकेट चटकाए। हालांकि इस खिलाड़ी को सिर्फ एक टी-20 इंटरनेशनल खेलने को मिला जिसमें उन्हें एक विकेट मिला।

क्या विराट कोहली ने करवाया है अपनी दाढ़ी का बीमा ? सामने आई ये बात

कोहली से टक्कर ले रहा ये अफगान बल्लेबाज, 3 रिकॉर्ड तोड़ चुका एक रह गया बाकी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk