ALLAHABAD: अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा उत्तर प्रदेश की ओर से रविवार को मीटिंग बुलाई गई। केपी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में हुई मीटिंग में इलाहाबाद व कौशांबी के विभिन्न एडेड स्कूलों के प्रबंधक शामिल हुए। मीटिंग में मौजूदा समय में माध्यमिक शिक्षा की समस्याओं-चुनौतियों व समाधान को लेकर चर्चा हुई। विभिन्न एडेड स्कूलों के प्रबंधकों ने अपने विचार रखे। इस दौरान इस बात को लेकर चर्चा हुई कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्रबंधकों को खुद पहल करनी होगी। तभी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकता है।

एक जुलाई से सत्र की हो शुरुआत

सभा के मंत्री इं। विजयानंद सिन्हा ने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षा के गिरते स्तर के पीछे काफी हद तक सरकार जिम्मेदार है। शिक्षकों को ज्यादातर शिक्षणेत्तर कार्यो में ही लगाया जाए। उनसे दूसरे कार्य कम लिए जाएं, जिससे नियमित रूप से क्लासेस का संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र एक अप्रैल के स्थान पर 1 जुलाई से होना चाहिए। अध्यक्षता सीएवी इंटर कालेज के प्रबंधक हनुमान प्रसाद उपाध्याय, संचालन विजयानंद सिन्हा ने किया। मीटिंग में कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार, डॉ। कृष्ण चन्द्रा, अजय मेल्होत्रा आदि मौजूद रहे।