ऐसा अमरीका में एक विधेयक पर चल रही चर्चा की वजह से हुआ, जिसमें सरकारी ख़र्चों में कटौती की बात की गई है.

ताज़ा वित्तीय वर्ष के ख़त्म होने के साथ ही अमरीकी सांसदों के बीच फ़ंडिंग को लेकर एक नए विधेयक पर सहमति बनने की उम्मीद है.

हालांकि राजनीतिक मत विभाजन ने इस विधेयक को अधर में लटका दिया है.

परिणाम

चिंता जताई गई है कि इस विधेयक के पारित होने के बुरे आर्थिक परिणाम हो सकते हैं. जिनका नतीजा ग़ैर ज़रूरी फ़ैडरल सेवाओं की बंदी और स्टाफ़ को बिना वेतन छुट्टी देना हो सकता है.

इन आशंकाओं के बीच जापान, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया सभी जगहों पर शेयर बाज़ार नीचे चले गए हैं.

जापान का निकेई 225 इंडेक्स 2.2%, हांगकांग का हान सेंग और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 1.3% तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7% तक नीचे गिर गया है.

वित्तीय मामलों की साइट मॉटले फ़ूल के डेविड कुओ कहते हैं, ''यह अनहोनी का डर ही है. कोई नहीं जानता कि क्या होने वाला है और बाज़ारों को अनिश्चितता पसंद नहीं.''

उनका कहना है, ''अमरीकी सरकार के ख़र्चों में कटौती होने का अनुमान है, लेकिन हम नहीं जानते कि इससे कौन-कौन से क्षेत्रों पर असर पड़ने वाला है. जब तक यह तय नहीं हो जाता, बाज़ारों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.''

International News inextlive from World News Desk