साल 2012 में हुए अंडर-19 विश्व कप में उप-विजेता रहा आस्ट्रेलिया तीन बार अंडर-19 विश्व कप जीत चुका है.

अफ़गानिस्तान की तरफ से मोहम्मद मुज़्तबा, एहसानुल्लाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने अर्ध-शतक बनाया. अफ़गानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य रखा.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफ़गानिस्तान की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ अब्दुल्लाह आदिल और बाएँ हाथ के फ़िरकी गेंदबाज़ सराफ़ुद्दीन अशरफ़ ने आपस में सात विकेट बांटे.

मोहम्मद मुज़्तबा(75 रन) और एहसानुल्लाह(63 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकमात्र उल्लेखनीय साझेदारी जैक डोरान (45 रन) और डेमियन मार्टिमर (43) ने की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 70 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 54 रन जेम्स बेज़्ले ने बनाए.

पहला भारतीय

वहीं सोमवार भारत और स्कॉटलैंड के बीच हुए मुक़ाबले में भारत पाँच विकेटों से विजयी रहा. भारत की तरफ से बाएँ हाथ के फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली. इस प्रतियोगिता में वो ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ बन गए. उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले 19 वर्षीय कुलदीप यादव ने मैच में कुल चार विकेट लिए.

अंडर-19 क्रिकेट में अफ़गानिस्तान का उलटफेर

अंडर-19 विश्व कप के दोबार विजेता रह चुके पाकिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को आसानी से 145 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश ने नामीबिया को 52 रनों से हराया.

सोमवार को मिली जीत के बाद भारत ग्रुप-ए से क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुँच गया है.

ग्रुप-ए से क्वार्टर-फ़ाइनल में जाने वाली दूसरी टीम का फ़ैसला बुधवार को भारत और पापुआ न्यू गिनी के बीच एवं पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुक़ाबले के बाद होगा.

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड दोनों ने अभी तक एक-एक मैच में जीत हासिल की है.

रोमांचक स्थिति

ग्रुप-बी के मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद स्थिति रोमांचक हो गई है. बुधवार को बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला करेगा और अफ़गानिस्तान नामीबिया से खेलेगा.

अफ़गानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया अपने-अपने मैच जीत जाते हैं तो अफ़गानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बराबर अंक हो जाएंगे.

ऐसी स्थिति में इस ग्रुप से क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुँचने वाली टीम का फ़ैसला रन रेट के आधार पर होगा. इस वक़्त बांग्लादेश का रन रेट सबसे ज़्यादा है, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का और फिर अफ़गानिस्तान का है.

रविवार को ग्रुप-सी से दक्षिण अफ़्रीका ने और ग्रुप-डी से श्रीलंका ने पहले ही क्वार्टर-फ़ाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करा ली है.

International News inextlive from World News Desk