वैसे तो यह टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो चुका है. तीन बार इस टूर्नामेंट का विजेता भारत भी इसमें ज़ोर-शोर से हिस्सा ले रहा है. भारत अपने अभियान का आगाज़ शनिवार से पाकिस्तान के ख़िलाफ खेलकर करेगा. भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में दो बार के चैंपियन पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है.

इस अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान उदयीमान बल्लेबाज़ विजय ज़ोल संभाल रहे हैं. उनके अलावा टीम में संजु सैमसन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. संजु सैमसन तो अपना जलवा आईपीएल में भी दिखा चुके हैं. संजु सैमसन ने आईपीएल के पिछले सीज़न में अपने खेल से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

इससे पहले हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम अमीरात में खेले गए अभ्यास मैच में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से हार चुकी है.

पाकिस्तान के साथ

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पाक मुकाबला

अंडर-19 विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट के महत्व का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी माध्यम से भारत को अभी तक वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, उन्मुक्त चंद, विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, शिखर धवन, सुरेश रैना और चेतेश्वर पुजारा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मिल चुके हैं.

भारत के कप्तान विजय ज़ोल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले शुरूआती मुक़ाबले को लेकर कहते हैं कि निस्संदेह पाकिस्तान के साथ एक अलग तरह का खेल हो जाता है. अंडर-19 लेवल पर वह बहुत अच्छा खेल चुके हैं लेकिन एक यूनिट, एक टीम के रूप में हम उसे एक मैच के रूप में ही देखते हैं.

अमीरात में खेले जा रहे इस अंडर-19 विश्व कप में कुल मिलाकर 16 देश भाग ले रहे हैं. इनमें भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड़, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़, ज़िम्बाब्वे, मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात, अफ़ग़ानिस्तान, नामिबिया, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और कनाडा शामिल है.

बड़े सितारे

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत पाक मुकाबला

अंडर-19 क्रिकेट ने कोहली और कैफ जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम को दए हैं.

इन सभी देशो को चार-चार टीमों के चार पूल में बांटा गया है. टूर्नामेंट में विपक्षी टीमों की चुनौती को लेकर भारत के कप्तान विजय ज़ोल का मानना है कि हम किसी को अधिक या कम नही मानते. मैदान पर जाते समय हम केवल अपने अच्छे प्रदर्शन की चिंता करते है और इसी के बारे में सोचते हैं.

वैसे तो इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 28 फ़रवरी को खेला जाएगा लेकिन उससे पहले सभी टीमों को सुपर लीग और उसके बाद क्वार्टर फ़ाइनल और उसके बाद सेमीफ़ाइनल की बाधा पार करनी होगी. पाकिस्तान के बाद भारत 17 फरवरी को स्कॉटलैंड से और 19 फरवरी को पापुआ न्यू गिनी से अपना मुक़ाबला खेलेगा.

ऐसे में अगर भारत पाकिस्तान को पहले मैच में हराकर जीत से अपनी शुरूआत करता है तो वह आसानी से सुपर लीग से पहुंच जाएगा. इससे पहले भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ़, साल 2008 में विराट कोहली और साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था.

International News inextlive from World News Desk