नई दिल्ली (पीटीआई)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को यूनियन बजट पेश करने वाली देश की दूसरी महिला बन गई हैं। इनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी संसद में यूनियन बजट पेश करने वाली अब तक की पहली और एकमात्र महिला थीं। मोरारजी देसाई के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने वित्त वर्ष 1970-71 के लिए भारत का यूनियन बजट पेश किया था। गांधी ने करीब एक साल तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था।

Union Budget 2019 Live Update : देश की पहली महिला वित्त मंत्री पेश कर रहीं मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट

राष्ट्रपति को भी सौंपी बजट की कॉपी

59 साल की सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019-20 के लिए बजट को मंजूरी दी। उन्होंने अपने पहले बजट भाषण से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को यूनियन बजट की एक कॉपी भी सौंपी। बता दें कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के सभी पांच बजट पेश किए थे लेकिन स्वस्थ्य खराब होने के कारण इस साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश करने से चूक गए। उनकी जगह पर स्टैंड-इन फाइनेंस मिनिस्टर पीयूष गोयल ने इस साल 1 फरवरी को आम चुनाव से पहले का अंतरिम बजट पेश किया था। इसके अलावा सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला रक्षा मंत्री भी थीं। गांधी ने 1982 तक यह मंत्रालय संभाला था।

Business News inextlive from Business News Desk