नई दिल्ली (पीटीआई)।  बजट में वित्त मंत्री द्वारा दिए गए  प्रस्ताव के अनुसार, पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट, फुली इंपोर्टेड कार और स्प्लिट एयर कंडीशनर (एसी) जैसी चीजें टैक्स बढ़ने से मंहगी हाे जाएंगी। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट, कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर और सेट-टॉप बॉक्स जैसे आइटम सस्ते हो जाएंगे।

एक क्लिक पर जानें क्या हुआ महंगा

पेट्रोल और डीजल

सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकू

सोना और चांदी

union budget 2019 : जानें क्या हुआ सस्ता और क्या मंहगा,आ गया मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट

काजू की गुठली

साबुन बनाने के लिए कच्चा माल

ऑप्टिकल फाइबर

अखबारों और पत्रिकाओं के लिए न्यूजप्रिंट और पेपर

union budget 2019 : जानें क्या हुआ सस्ता और क्या मंहगा,आ गया मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट

फुली इंपोर्टेड कारें

इंपोर्टेड किताबें

इंपोर्टेड प्लास्टिक

इंपोर्टेड ऑटो पार्ट्स

इंपोर्टेड स्टेनलेस स्टील उत्पाद

union budget 2019 : जानें क्या हुआ सस्ता और क्या मंहगा,आ गया मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट

स्प्लिट एयर-कंडीशनर

लाउडस्पीकर

डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर

सीसीटीवी कैमरे

union budget 2019 : जानें क्या हुआ सस्ता और क्या मंहगा,आ गया मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट

सिरेमिक टाइल्स और दीवार टाइल

संगमरमर की पटिया

फर्नीचर के लिए माउंटिंग

विनाइल फर्श, टाइल्स

union budget 2019 : जानें क्या हुआ सस्ता और क्या मंहगा,आ गया मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट

Union Budget 2019 : वित्त मंत्री बोलीं, 50 लाख करोड़ का निवेश करके सुधारेंगे रेलUnion Budget 2019 Key Highlights : मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश, पेट्रोल पर प्रति लीटर एक रुपया बढ़ा सेसये चीजे होंगी सस्ती

इलेक्ट्रिक वाहन घटक

कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन का चार्जर

सेट टाॅप बॉक्स

इंपोर्टेड रक्षा उपकरण

Business News inextlive from Business News Desk