नई दिल्ली (पीटीआई)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि एनडीए सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 'न्यू इंडिया' के लिए जो प्रयास शुरू किए थे उन से जुड़े कार्यक्रमों को तेज किया जाएगा और लाल फीताशाही को कम किया जाएगा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को को पेश करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावों में उज्ज्वल और स्थिर भारत की उम्मीद से जो वादे किए गए थे उसी के अनुरूप बजट बनाने की कोशिश की गई है। इससे पहले गुरूवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019-20 के बजट को मंजूरी दी थी।

वादों पर कायम सरकार
सीतारमण ने कहा, मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में एक काम करने वाली सरकार के रूप में खुद को साबित किया और, "आम चुनावों में मतदाताओं ने इस पर अपनी मुहर लगा दी"। उन्होंने आगे कहा कि राजग सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में फिसिकल कॉन्सोलिडेशन के लिए प्रतिबद्धता के साथ 'न्यू इंडिया' के लिए प्रयास शुरू किए थे। उन्होंने ये भी दावा किया कि सरकार अपनी बातों पर कायम है, और वादा किया कि कार्यक्रमों को तेज करने के साथ लाल फीताशाही को कम किया जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा पर खर्च की गई राशि पिछले पांच वर्षों से 2014-19 के दौरान दोगुनी हो गई है।इसके अलावा, 2018-19 के दौरान पेटेंट की संख्या भी तीन गुना हो गई है।

Business News inextlive from Business News Desk