नई दिल्ली (एएनआई)। Union Budget 2022 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया है। बजट पेश होने के थोड़ी देर बाद ही विपक्ष की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए बजट पर निशाना साधते हुए उसे जीरो बजट करार दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इसमें वेतनभोगी वर्ग, मध्यम वर्ग, गरीब, युवा, किसान और एमएसएमई के लिए कुछ भी नहीं है।


ममता बनर्जी ने भी बजट पर कटाक्ष किया
वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बजट पर कटाक्ष किया है। ममता के मुताबिक केंद्र सरकार बिना किसी अहम काम के बड़ी-बड़ी बातें ही कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया कि बजट में बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है। पेगासस स्पिन बजट है।


सीताराम येचुरी ने सरकार से पूछा सवाल
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्रीय बजट के उद्देश्य पर सरकार से सवाल किया और पूछा कि अमीरों पर और कर क्यों नहीं लगाया गया। बजट किसके लिए? सबसे अमीर 10 प्रतिशत भारतीय देश की कुल संपत्ति के 75 प्रतिशत के स्वामी हैं। नीचे के 60 प्रतिशत लोग सिर्फ 5 प्रतिशत संपत्ति के मालिक हैं। जिन लोगों ने महामारी के दौरान सुपर मुनाफा कमाया है उन पर अधिक कर क्यों नहीं लगाया गया?

National News inextlive from India News Desk