कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Union Budget 2023 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट 2023 पेश कर दिया है। इस साल का बजट 45 लाख करोड़ रुपये का है। बजट दस्तावेजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार को जो आय होगी उसमें एक बड़ा हिस्सा यानी रुपया का 34 परसेंट पैसा उधार और अन्य लाइबिलिटी से आएगा। 15 परसेंट इनकम टैक्स से आएगा। यूनियन एक्साइज ड्यूटीज से 7 परसेंट प्राप्त होगा। वहीं 15 परसेंट काॅरपोरेशन टैक्स से आएगा। सरकार के खजाने में इस वर्ष गुड्स एंड सर्विस एंड दूसरे टैक्स से 17 परसेंट जमा होंगे। वहीं नाॅन टैक्स रिसीप्ट से 6 परसेंट व नाॅन डेट कैपिटल रिसीप्ट्स से 2 परसेंट व कस्टम से 4 परसेंट आएगा। इस तरह से अगले वित्त वर्ष में सरकार को खर्च करने के लिए 1 रुपया मिलेगा।

union budget 2023 : बजट का 45 लाख करोड़ रुपये सरकार कहां से लाएगी और कहां खर्च करेगी,ये है पूरा हिसाब-किताब

ब्याज चुकाने में बड़ा खर्च
अब इसके अलावा यह भी जानते हैं कि सरकार अपनी आय को किन जगहों पर खर्च करती है। सरकार सबसे ज्यादा खर्च कर्ज का ब्याज चुकाने में करती है। सरकार इंटरेस्ट पेमेंट्स पर 20 परसेंट खर्च करती है। इसके अलावा स्टेट्स शेयर आफ टैक्सेज एंड ड्यूटीज पर 18 परसेंट खर्च करती है। सेंट्रल सेक्टर स्कीम पर 17 परसेंट खर्च करती है। वहीं सेंट्रल स्पाॅन्सर्ड स्कीम पर 9 परसेंट,फाइनेंस कमीशन एंड अदर ट्रांसफर पर भी 9 परसेंट खर्च करती है। डिफेंस में 8 परसेंट व 8 परसेंट दूसरे एक्सपेंडिचर पर खर्च करती है। सब्सिडीज पर 7 परसेंट व 4 परसेंट पेंशन पर खर्च करती है।
union budget 2023 : बजट का 45 लाख करोड़ रुपये सरकार कहां से लाएगी और कहां खर्च करेगी,ये है पूरा हिसाब-किताब

Business News inextlive from Business News Desk