17 फरवरी 2014 को लगाया गया राष्ट्रपति शासन
केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली विस चुनाव में आप आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद नई सरकार बनने की कवायद को तेज कर दिया है. खबरों के मुताबिक, कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजधानी से राष्टपति शासन हटाने की सिफारिश शुक्रवार को कर दी. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कैबिनेट ने दिल्ली से तुरंत राष्ट्रपति शासन हटाकर नई सरकार के लिये रास्ता साफ करने की शुरुआत कर दी है.

सभी MLA को किया गया अधिसूचित
गौरतलब है कि इससे पहले इलेक्शन कमीशन ने 70 सदस्यीय विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की लिस्ट को अधिसूचित किया. वहीं इस फैसले के बाद ही कैबिनेट ने भी अपनी बैठक बुलाकर राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कर दी. आपको बताते चलें कि पिछले साल अरविंद केजरीवाल के फरवरी महीने में ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद से  17 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

आप की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली में नई सरकार को लेकर, सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. दिल्ली में हुये इस बार के विस चुनावों में आप ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की. इन विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की आप ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया है जबकि पिछली बार सबसे बड़ी एकल पार्टी बनकर उभरी भाजपा को इस बार केवल 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. फिलहाल इस बार केजरीवाल 14 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पिछले साल कांग्रेस के सहयोग से 49 दिन की सरकार चलाने के बाद केजरीवाल दूसरी बार दिल्ली की कमान संभालेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk