खलिको पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई और अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट खड़ा होने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को बैठक के बाद अरुणाचल प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन को खत्म करने की सिफारिश की है। अरुणाचल प्रदेश्ा में बीजेपी समर्थित कांग्रेस के बागी नेता खलिको पुल ने सरकार बनाने का दावा पेश करने का फैसला लिया है।कोर्ट ने अरुणाचल मामले में वर्तमान स्थिति कायम रखने का भी आदेश देने से इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की अटकलें तेज हो गई हैं।  

कैबिनेट की बैठक में रखा गया प्रस्ताव

अरूणाचल प्रदेश में सरकार बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रखा गया था। जिसके बाद आगे सिफारिश की गई है। इसके पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने राज्यपाल जेपी राजखोवा को नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने से रोकने की मांग की थी।

National News inextlive from India News Desk