नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। 43 वर्षीय फोगाट 22-23 अगस्त की रात गोवा में मृत पाए गई थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का अनुरोध किया था। मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से मामले की जांच सीबीआई से कराने को कहा है।
सीबीआई डीओपीटी के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करती है।

हत्या का शक
हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता सोनाली का 22-23 अगस्त की दरमियानी रात गोवा में निधन हो गया और उनकी मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है। इससे पहले दिन में सावंत ने पणजी में संवाददाताओं से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले में 'बेहद अच्छी जांच' की है और कुछ सुराग भी मिले हैं।

पांच लोगों को किया गिरफ्तार
सावंत ने कहा, "लेकिन हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण, हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए लिखने का फैसला किया है।" गोवा पुलिस ने मामले में फोगट के दो सहयोगियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके दो साथियों पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।

National News inextlive from India News Desk