नई दिल्ली (एएनआई)। जैसे-जैसे देश भर में COVID-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं, आने वाले समय में परीक्षाओं को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी होंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से पूछा है अगले शैक्षणिक कैलेंडर के लिए परीक्षा आयोजित करने पर अपने दिशानिर्देशों को फिर से रिवाइज करें। निशंक ने ट्वीट किया, "मैंने मध्यवर्ती और टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर के लिए पहले जारी किए गए दिशानिर्देशों को फिर से जारी करने की सलाह दी है। संशोधित दिशानिर्देशों का आधार स्वास्थ्य और सुरक्षा छात्र, शिक्षक और कर्मचारी होंगे।"
सीबीएसई की परीक्षाएं भी हुईं रद
इस बीच गुरुवार को सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12वीं की शेष परीक्षाएं रद करने की बात कही है। बता दें ये एग्जाॅम 1 से 15 जुलाई तक निर्धारित थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने संपूर्ण लाॅकडाउन हटने के बाद बची हुई परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एक नोटिस जारी किया था। जिसमें बोर्ड का कहना है कि वह एक जुलाई से बचे हुए विषयों के एग्जाॅम कंडक्ट कराएगा। मगर अभिभावकों का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जिस तरह से लगातार इजाफा हो रहा। इस बीच स्कूलों में एग्जाॅम देना बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है। याचिका में सीबीएसई की 18 मई की अधिसूचना को रद्द करने के लिए शीर्ष अदालत से आग्रह किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि, अदालत द्वारा याचिका पर फैसला होने तक इसे बरकरार रखा जाए। खैर अब बोर्ड खुद ही परीक्षा रद कर रहा है।

National News inextlive from India News Desk