नई दिल्ली (एएनआई)। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। नकवी का राज्यसभा का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो रहा है। साथ ही केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल भी गुरुवार को खत्म हो जाएगा। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से कई भाजपा नेता राज्यसभा के लिए चुने गए है, हालांकि पार्टी ने नकवी को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया था।
मोदी सरकार के मंत्री के रूप में ली थी शपथ
आरसीपी सिंह बिहार में एक सहयोगी दल जेडीयू से आते हैं। आरसीपी सिंह ने एक साल पहले 7 जुलाई, 2021 को मोदी सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली थी, हालांकि हाल ही में राज्य की घोषणा में राज्यसभा के टिकट को नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह के राज्यसभा के चुनाव से इनकार कर दिया था। त्रिपुरा विधानसभा के लिए हाल ही में चुने गए माणिक साहा के इस्तीफे के बाद त्रिपुरा में एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है। इसके अलावा कोई भी राज्यसभा सीट नहीं है जो अगले कुछ महीनों में खाली होने वाली है।

National News inextlive from India News Desk