नई दिल्ली (पीटीआई)। लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पटना में शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दाैरान रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मुखाग्नि देंगे। रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल होंगे और केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।अपने नेता रामविलास पासवान का अंतिम दर्शन के लिए पटना में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी है। लोजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह से उनके चाहने वालों का हुजूम है। पटना में अंतिम संस्कार के दिन भी झंडा आधा झुका रहेगा।
बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी थी पिता के निधन की खबर
रामविलास पासवान देश के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे। हाल ही में दिल की सर्जरी के बाद पासवान (74) की गुरुवार शाम एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उनके निधन की खबर उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी थी। इस दाैरान कल शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई नेताओं ने दिल्ली स्थित घर पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दाैरान रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया।

National News inextlive from India News Desk