12 अगस्त को होगी सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्सेस 2018 की परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग जारी कर चुका है एडमिट कार्ड

ALLAHABAD: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्सेस एग्जाम 2018 का आयोजन आगामी 12 अगस्त को करेगा। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए आवेदन किए हैं। वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा विभिन्न केन्द्रीय सुरक्षाबल में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार की पोस्टिंग असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर की जाएगी।

13 से 19 अगस्त तक मौका

यूपीएससी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा के बाद ऑनलाइन पोर्टल के जरिए प्रश्न पत्र को लेकर अपनी आपत्ति दाखिल कर सकेंगे। इसकी सुविधा उन्हें 13 अगस्त से 19 अगस्त के बीच अवलेबल करवा दी जाएगी। इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से रिप्रजेंटेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि यदि उनके ई प्रवेश पत्र पर फोटोग्राफ क्लीयर न हो तो वे अपने साथ परीक्षा के दिन दो फोटो और आईडी प्रुफ लेकर पहुंचे। परीक्षा हाल में इंट्री परीक्षा से 10 मिनट पहले दी जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें।

- अब होम पेज पर पर क्लिक करें।

- फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

- आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल सबमिट करें।

- अब कॉल लेटर को सेव कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

पद का नाम

असिस्टेंट कमांडेंट

पदों की संख्या

संघ लोक सेवा आयोग ने 398 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली है।

खाली पदों की संख्या

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स- 60 पद

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स- 179 पद

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स- 84 पद

भारत तिब्बत सीमा पुलिस- 46 पद

सशस्त्र सीमा बल- 29 पद