यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल

ऑल इंडिया मेडिकल सर्विसेस एग्जाम के इंटरव्यू और भारतीय वन सेवा मेंस एग्जाम की डेट घोषित

ALLAHABAD: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) नई दिल्ली ने सिविल सर्विसेस 2017 मेंस एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अबकी यह परीक्षा 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर के बीच होगी। दो दिन गैप रहेगा। मुख्य परीक्षा पांच दिन में सम्पन्न कराई जायेगी। परीक्षा दो पालियों में दिन में 09 से 12 एवं 02 से 05 बजे के बीच होगी। बता दें कि सिविल सर्विसेस एग्जाम के तहत आईएएस, आईएफएस, आईपीएस समेत अन्य उच्च पदों पर भर्ती की जाती है।

18 जून को हुई थी प्री की परीक्षा

सिविल सर्विसेस मेंस के लिये आवेदन विगत 17 अगस्त से 31 अगस्त तक भरवाये गये थे। मेंस एग्जाम के लिये ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। गौरतलब है कि सिविल सर्विसेस प्री एग्जाम का आयोजन बीते 18 जून को किया गया था। इलाहाबाद में यह परीक्षा 77 परीक्षा केन्द्र पर हुई थी। जिसमें 37,140 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। परिणाम 28 जुलाई को घोषित किया गया था। मेंस एग्जाम के बाद अंतिम चरण में इंटरव्यू भी करवाया जाना है।

अक्टूबर से मेडिकल का इंटरव्यू

यूपीएससी ने दो और महत्वपूर्ण परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इसमें ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम 2017 का इंटरव्यू एवं भारतीय वन सेवा मेंस एग्जाम 2017 शामिल है। यूपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल में बताया गया है कि मेडिकल सर्विसेस एग्जाम का इंटरव्यू 30 अक्टूबर से 15 दिसम्बर तक होगा। जबकि भारतीय वन सेवा मेंस की परीक्षा का आयोजन 03 दिसम्बर से 13 दिसम्बर के बीच किया जायेगा।

ऐसा होगा परीक्षा का शेड्यूल

28

अक्टूबर को पेपर वन निबंध की परीक्षा होगी

29

अक्टूबर को कोई पेपर नहीं होगा

30

अक्टूबर को पेपर टू सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा एवं पेपर थ्री सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा

31

अक्टूबर को चतुर्थ प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा एवं पांचवे प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।

01

नवम्बर को भारतीय भाषा एवं अंग्रेजी पर आधारित पेपर की परीक्षा होगी।

02

नवम्बर को कोई पेपर नहीं होगा।

03

नवम्बर को छठवें पेपर में वैकल्पिक विषय प्रथम प्रश्न पत्र एवं सातवें पेपर में वैकल्पिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी