खिलाड़ियों पर दबाव

जानकारी के मुताबिक युनाइटेड ने प्रीमियर लीग के मुकाबले में कल सोमवार को चेल्सी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला। ऐसे में इस ड्रॉ के साथ युनाइटेड प्रीमियर लीग की अंकतालिका में छठे पायदान पर मौजूद है। जिसके बाद युनाइटेड के कोच लुइस वान गाल ने ऐलान किया कि भले ही उनकी टीम लगातार हार रही है। पिछले आठ मैचों से जीत को तरस रही है, लेकिन वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देने वाले है। ऐसे में जो लोग उनके इस्तीफे की आशंका अपने मन में पाले हो उसे निकाल दें। उनका कहना है कि आज उनकी टीम के खिलाड़ियों पर काफी दबाव हैं। ऐसे में जब खिलाड़ी भारी दबाव के बीच इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हों, तो उनके इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता है।

इस्तीफा देने का समय

इतना ही नहीं उनका कहना है कि सत्र में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन से जूझ रही की टीम युनाइटेड ने इस मैच में अच्छे खेल का मुजाहिरा पेश किया, भले ही जीतने में कामयाब नहीं हुई। बताते चलें कि इससे पहले वान गाल की टीम यूरोपीयन चैम्पियंस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में भी प्रवेश करने से चूक गई थी। सूत्रों की मानें तो टीम युनाइटेड को प्रीमियर लीग में स्टोक सिटी से 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद से कोच वान गाल के युनाइटेड में भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। कहा जा रहा था कि अब कोच वान गाल को अपने पद से इस्तीफा देने का समय आ गया है।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk