LUCKNOW: देश भर के यूनिवर्सिटी में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने एक लेटर जारी किया है। यूजीसी के संयुक्त सचिव की ओर से जारी लेटर के अनुसार सभी यूनिवर्सिटी को अपने परिसर में ऐसे बिजली के उपकरणों का प्रयोग करना होगा जिनकी रेटिंग सर्वोत्तम हो। परिसर के कार्यालयों में इस्तेमाल होने वाले एसी, फ्रिज, पंखे, बल्ब सभी की रेटिंग सर्वोत्तम होनी चाहिए। यूजीसी सचिव के अनुसार ऊर्जा का संरक्षण करने से हमें विश्वस्तर पर होने वाली ऊर्जा की मांग को कुछ हद तक कम करने की उपलब्धि भी हासिल होगी। बताते चलें कि ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में काफी योजनाओं को बनाकर काम किया जा रहा है। सरकार की ओर से देश के शिक्षण संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में सोलर इनर्जी का प्रयोग करने पर काफी जोर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कार्यालय और घरों के लिए अनुदानित दर पर सोलर उपकरणों को भी वितरित किया जा रहा है।

दिव्यांगों को मिलें समुचित मौके

यूजीसी सचिव की ओर से अनुदानित यूनिवर्सिटी को अपने यहां दिव्यांगों को हर श्रेणी में समुचित मौके देने को लेकर पत्र लिखा गया है। यूजीसी सचिव द्वारा लिखे पत्र में दिव्यांगों को समुचित मौके देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को यूनिवर्सिटी द्वारा सुनिश्चित करने को कहा गया है। यूजीसी सचिव के अनुसार सभी दिव्यांगों को यूनिवर्सिटी की ओर से एक निश्चित समय में समान अवसर प्रदान करने की रुपरेखा बना उसपर काम करना होगा। इसका ब्यौरा भी यूजीसी की ओर से यूनिवर्सिटी से मांगा जा सकता है।