निर्देश

सुरक्षा के साथ नहीं किया जा सकता समझौता

यूनिवर्सिटीज को देनी होगी बस की सुविधा

- यूजीसी ने दिए हैं यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों के लिए सख्त निर्देश

- यूनिवर्सिटीज में करें ग‌र्ल्स के लिए सिक्योरिटी की व्यवस्था

मेरठ- यूजीसी ने अभी हाल फिलहाल में ग‌र्ल्स की सिक्योरिटी को लेकर बस लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। निर्देशों में लिखा है कि यूनिवर्सिटीज अपने यहां ग‌र्ल्स के लिए सिक्योरिटी के लिए बस लगवाए। इन बसों को यूनिवर्सिटीज के संवेदनशील इलाकों के लिए ही रखने के लिए कहा गया है ताकि ग‌र्ल्स को सिक्योरिटी मिल सके।

मिले बस की सुविधा

कैंपस में आने जाने के लिए ग‌र्ल्स के लिए यूनिवर्सिटीज को बस की सुविधा देनी होगी। इसके अलावा बसों को कहीं निश्चित स्थान तय कर खड़ा रखना होगा। अगर किसी ग‌र्ल्स को कैम्पस में एक हॉस्टल से दूसरे हॉस्टल तक जाना है तो बस की सुविधा ले सके। अगर हम सीसीएस यूनिवर्सिटी में एक बस ग‌र्ल्स की सुविधा के लिए है, जबकि ग‌र्ल्स की संख्या 800 है। ऐसे में कम से कम दो बस होनी चाहिए।

टूर बस नहीं चलती

इसके अलावा कैम्पस में जो टूर बस है वो भी नहीं चलती है। केवल नाम के लिए ही टूर बस है। ऐसे में स्टूडेंट्स को टूर के लिए जाना हो तो उनकी जेब से ही खर्च करवाया जाता है।

एक बस है, लेकिन हमें पैदल जाना पड़ता है। एक बस ओर होनी चाहिए।

-अनुष्का

कम से कम दो बस तो होनी ही चाहिए। हमारी यूनिवर्सिटी में केवल एक ही बस है।

-गरिमा

कैंपस में टूर बस नहीं चलती है। अगर किसी एजुकेशन टूर पर जाना होता है तो हमें खुद व्यवस्था करनी पड़ती है।

-रेंसी

कैम्पस में बस एक ही बस है, लेकिन ग‌र्ल्स की संख्या के अनुसार कम से कम दो तो होनी ही चाहिए।

-सौम्या

----------

यूनिवर्सिटी कैम्पस में बस चल रही है। अगर जरुरत पड़ती है तो बस बढ़वा दी जाएगी। टूर बस की भी जांच कराई जाएगी। अगर नहीं चल रही तो उसको भी चलवाया जाएगा।

-दीपचंद, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू