सीएसजेएमयू में करीब 50 से ज्यादा प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा होगी

स्टूडेंट्स, 12 अप्रैल से फार्म ऑनलाइन भरेंगे, लास्ट टेड 15 मई

kanpur@inext.co.in

KANPUR: सीएसजेएमयू कैंपस के प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा 8 से 10 जून के बीच कराने की तैयारी हो रही है. प्रवेश परीक्षा करीब 50 से ज्यादा कोर्स की कराई जाएगी. यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 61 कोर्स डिफरेंट इंस्टीट्यूट में संचालित हो रहे हैं. यह जानकारी सीएसजेएमयू रजिस्ट्रार डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने दी. रजिस्ट्रार डॉ. सिंह ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम की अप्लीकेशन 12 अप्रैल से स्टूडेंट्स ऑनलाइन भेज सकेंगे. प्रवेश परीक्षा का फार्म भरने की लास्ट डेट 15 मई रखी जाएगी.

विवि 17 नये कोर्स की भी प्रवेश परीक्षा कराएगा

यह पहला अवसर होगा जब यूनिवर्सिटी करीब 17 नये कोर्स की प्रवेश परीक्षा भी कराएगी. इन कोर्स में इंटीरियर डिजाइन के डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिग्री कोर्स में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स को इन कोर्स में एडिमशन मिलेगा. इसके अलावा फैशन की फील्ड में सार्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा. एमएसडब्लू डिपार्टमेंट में एक डिप्लोमा कोर्स व एक पीजी कोर्स स्टार्ट किया जाएगा. इंस्टीट्यूट ऑफ बैचलर इन फाइन आटर््स में चार पीजी एमएफए कोर्स स्टार्ट किए जाएंगे. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिजम मैनेजमेंट में कैटरिंग टेक्नोलॉजी के एक चार साल का डिग्री कोर्स स्टार्ट किया जा रहा है. इसके अलावा संस्थान में एक डिप्लोमा कोर्स भी स्टार्ट किया जा रहा है.