-वेडनसडे को मीटिंग में लगेगी मुहर, विभागों ने भेजे प्रस्ताव

>BAREILLY

आरयू के विकास का खाका खींचने के लिए वेडनसडे को कैंपस में फाइनेंस डिपार्टमेंट की मीटिंग होनी है। इसमें यूनिवर्सिटी का वित्तीय बजट पर चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन करीब डेढ़ अरब का बजट फिक्स किया है, जो लास्ट ईयर के बजट के मुकाबले दस फीसदी अधिक है। इस बजट से होने वाले विकास कार्य के लिए सभी एचओडी ने प्रस्ताव फाइनेंस डिपार्टमेंट को सौंप दिया है। वहीं बैठक में विकास कार्य के लिए होने वाली मीटिंग के लिए ट्यूजडे को फाइनेंस डिपार्टमेंट के साथ् वीसी ने बैठक की।

कमेटी आज लगाएगी मुहर

वेडनसडे को यूनिवर्सिटी कैंपस में फाइनेंस मीटिंग होगी है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने विभिन्न विभागों के अध्यक्ष से प्रस्ताव मांगे थे कि वह बताएं कि वह अपने विभाग में क्या कार्य कराना चाहते हैं। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। लेकिन यूनिवर्सिटी के सभी विभागों ने प्रस्ताव भेजने में खासी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसके साथ ही समय बीत गया। लेकिन अब सभी एचओडी को विकास कार्यो की याद आई और उन्होंने फाइनेंस डिपार्टमेंट को अपने प्रस्ताव भेजे हैं, जिन पर वेडनसडे को चर्चा होगी। वहीं आरयू ने लास्ट ईयर एक अरब 36 करोड़ का बजट विकास कार्य, परीक्षा आदि के लिए रखा था। इस साल उसमें नियमों के मुताबिक दस फीसदी की बढ़ोत्तरी होनी है। इस हिसाब से इस बार आरयू का बजट डेढ़ अरब से अधिक होने की संभावना है।