- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी ने जांच कमेटी बनाने को कहा

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2015-16 में हुई अनियमितता का मामला नए वाइस चांसलर प्रो। आरएल हांगलू तक पहुंच गया है। चुनाव में हुई गड़बड़ी पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों के झुंड ने वेडनसडे को वीसी ऑफिस पर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर ऋचा सिंह से करीबी हार का दंश झेलने वाले छात्रनेता रजनीश सिंह रिशु ने मौजूदा छात्रसंघ अध्यक्ष के काम पर रोक लगाने की मांग की है।

ऋचा के काम पर रोक का दावा

रजनीश ने वीसी से कहा है कि चुनाव से ठीक पहले उनका नामांकन खारिज कर दिया गया था। जिससे उनका चुनाव प्रभावित हुआ और वह करीबी अंतर से हार गए। रजनीश ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी को ग्रीवांस सेल ने भी माना है। रजनीश ने दावा किया कि वीसी ने ऋचा के काम पर रोक लगाने का आदेश दिया है। हालांकि, वीसी ने रजनीश की बात को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने डीन से कमेटी का गठन करके पूरे मामले की जांच करवाए जाने के लिए कहा है।