lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : उन्नाव कांड पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना के बाद मचे हंगामे के बीच भाजपा ने मंगलवार को यह ऐलान कर सबको चौंका दिया कि पार्टी ने विधायक कुलदीप सेंगर को पहले ही निलंबित कर दिया है। हैरत की बात यह है कि करीब एक साल पहले सेंगर के निलंबन का दावा कर रही पार्टी ने इस फैसले को सार्वजनिक नहीं किया था। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सेंगर के पूर्व में निलंबित और पार्टी से बाहर किए जाने का दावा किया पर वे इस बारे में ज्यादा बोलने से बचते नजर आए। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना का केस टेकओवर किए जाने तक जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं पीड़िता के चाचा को अंत्येष्टि के लिए पैरोल न मिलने पर ट्रॉमा सेंटर में परिवार धरने पर बैठ गया हालांकि थोड़ी देर बाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक दिन के पैरोल पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया।

दोनों घायलों की हालत नाजुक

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती पीड़िता और उसके वकील की हालत मंगलवार को भी नाजुक बनी रही। इस बीच कई बार पीड़िता की मृत्यु होने की अफवाहें भी फैली जिसके बाद केजीएमयू प्रशासन को मेडिकल बुलेटिन जारी कर सही स्थिति बतानी पड़ी। डॉक्टर्स के मुताबिक दोनों घायल अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत पहले की तरह नाजुक बनी हुई है। पीड़िता की सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों और ट्रॉमा सेंटर में नेताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के जमावड़े को देखते हुए पूरे परिसर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया। देर रात आईसीयू में एक संदिग्ध युवक को पकड़े जाने के बाद परिसर के भीतर की सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया और हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जाने लगी।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामला : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,भाजपा ने आरोपी विधायक से छुड़ाया पिंड

ट्रॉमा पहुंचे अखिलेश और डिप्टी सीएम

मंगलवार को भी ट्रॉमा सेंटर में नेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। सुबह महिला आयोग की टीम ने पीड़िता के परिवार से मिलकर उनका हाल लिया तो कुछ देर बाद ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्रॉमा सेंटर आकर पीडि़त परिजनों से मुलाकात की और उनको 13 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। इसके बाद डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने भी पीड़िता के परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से मिलकर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद किए जाने और इलाज का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार सिंह और राजधानी के डीएम कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे।

सेंगर से छुड़ाया पिंड

दरअसल रायबरेली में हुए सड़क हादसे में किसी साजिश की आशंका के मद्देनजर विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमला तेज कर दिया था। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर पूछा कि आखिर भाजपा सेंगर को पार्टी में क्यों बरकरार रखे है। इस मामले के सियासी रुख अख्तियार होता देख भाजपा ने ऐन वक्त पर सेंगर से अपना पीछा छुड़ाना उचित समझा और एक साल पहले ही उसे पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी मीडिया को दे दी। हालांकि पार्टी की ओर से यह नहीं बताया गया कि सेंगर के निलंबन का आदेश कब जारी हुआ था।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट की सीबीआई जांच, जानें पुलिस से कहां-कहां हुई चूक

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

वहीं कांग्रेस ने पूरी रात जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना और प्रार्थना सभा करने के बाद मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जीपीओ से भाजपा प्रदेश मुख्यालय घेरने की कोशिश करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तितर-बितर किया और तमाम कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आने की भी चर्चा रही पर दोनों नहीं आए।

National News inextlive from India News Desk