lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड की पीड़िता के साथ हुए संदिग्ध सड़क हादसे का सच अब सीबीआई बताएगी। घटना की सीबीआई जांच की प्रदेश सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए केस को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि अब सीबीआई टीम जल्द पूरे मामले की जांच शुरू करेगी। सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी सीबीआई ने केस दर्ज किया।


22 घंटे में नोटिफिकेशन जारी
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने रायबरेली के गुरुबख्शगंज इलाके में रविवार को हुए संदिग्ध सड़क हादसे की जांच सीबीआई से कराने की मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने मामले की सीबीआई जांच कराने के लिये सोमवार देररात सिफारिश भेजी थी। जिसके बाद महज 22 घंटे के भीतर केंद्र सरकार ने केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश कर दिया।

चार मामलों की जांच कर रही है सीबीआई
उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की लखनऊ एंटी करपशन ब्रांच पहले से कर रही है। इसे लेकर बीते साल सीबीआई ने लखनऊ में चार मुकदमे दर्ज किये थे। वहीं, रायबरेली में हुए संदिग्ध सड़क हादसे के बाद सीबीआई की लखनऊ टीम घटना के हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही थी। सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम रविवार को ट्रॉमा सेंटर पहुंची थी और पीड़िता के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ भी की थी। मामला हाईप्रोफाइल केस के अहम गवाह की मौत और पीड़िता से जुड़ा होने की वजह से लखनऊ कार्यालय ने पूरी रिपोर्ट बनाकर नई दिल्ली स्थित मुख्यालय भेजी थी।

उन्नाव दुष्कर्म कांड : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, भाजपा ने आरोपी विधायक से छुड़ाया पिंड

देर रात दर्ज हो सकता है केस
माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सीबीआई की लखनऊ टीम देररात इस मामले में भी केस दर्ज कर सकती है। और सुबह ही एफआईआर दर्ज हो गई। साथ ही बुधवार को टीम रायबरेली के गुरुबख्शगंज में घटनास्थल का दौरा करके जांच शुरू कर सकती है। बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम पूरे घटनाक्रम को समझने के लिये अगले दो दिनों में घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रियेशन भी कर सकती है।

 

National News inextlive from India News Desk