lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : रायबरेली में दुष्कर्म पीड़िता की कार के एक्सीडेंट को लेकर मचे हंगामे के बीच शासन ने जांच के लिये एसआईटी का गठन किया है। यह स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम सीबीआई जांच शुरू होने तक घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी। उल्लेखनीय है कि शासन ने सीबीआई जांच की सिफारिश सोमवार रात केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेज दी थी।

एएसपी करेंगे नेतृत्व

मंगलवार शाम प्रेस ब्रीफिंग में आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि रायबरेली के गुरुबख्शगंज में हुए हादसे में की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश भेजी जा चुकी है। हालांकि, सीबीआई जब तक जांच को टेकओवर नहीं करती तब तक घटना की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया गया है। इस टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी रायबरेली शशि शेखर करेंगे।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट पर प्रियंका गांधी ने पूछे सवाल, आरोपी MLA अभी तक भाजपा में क्यों है ?

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट से बढ़ी CBI अफसरों की धड़कन, जानें तारीख दर तारीख पूरा मामला

तीन डिप्टी एसपी भी होंगे जांच में शामिल

उनके साथ टीम में तीन डिप्टी एसपी गोपीनाथ सोनी, लक्ष्मीकांत गौतम और आरपी शाही शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह टीम घटना के सभी पहलुओं की गहन स्तर से जांच करेगी। इसके अलावा गैंगदुष्कर्म पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk