lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से पीड़िता और उसके अधिवक्ता के इलाज की बेहतर व्यवस्था कराने, परिवार को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया कराने, आरोपी विधायक को भाजपा से बर्खास्त करने एवं राजनैतिक संरक्षण देना बंद करने तथा जेल में बंद पीड़िता के चाचा को परिवार की देखभाल के लिए एकक माह के पैरोल पर रिहा करने की मांग की। राजधानी में जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने उपवास किया। इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्रा 'मोना', पूर्व सांसद राकेश सचान, रमाकांत यादव एवं सावित्रीबाई फुले ने ट्रॉमा सेंटर जाकर पीड़िता एवं उसके अधिवक्ता का हालचाल लिया एवं उनके परिजनों से भेंट की।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामला : कैसे हुई चूक, सरकार के साथ CBI को देना होगा जवाब

सपा रोज देगी दो घंटे धरना

सपा महिला सभा की ओर से सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना देकर उन्नाव की पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। महिला कार्यकर्ताओं ने दो घंटा धरना देने के पश्चात मोमबती जलाकर प्रर्थाना की। धरने पर सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, डाॅ. मधु गुप्ता, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, जूही सिंह, प्रेमलता यादव, नाहिद लारी खान, पूजा शुक्ला, गीता पांडेय, पूनम यादव, सुरभि शुक्ला, रमा यादव, सुरैया सिद्दीकी, एकता, जाह्नवी आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं। वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर दुष्कर्म पीड़िता के स्वस्थ होने तक रोजाना महिला सभा द्वारा गांधी प्रतिमा पर दो घंटा धरना देने का ऐलान किया गया है।

National News inextlive from India News Desk