- सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के पत्र पर कल सुनवाई का लिया फैसला

- राज्य सरकार से अब तक हुई कार्यवाही पर मांग सकता है रिपोर्ट

- अहम गवाह की मौत और पीड़िता के घायल होने से मचा हड़कंप

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : इस पत्र में उन्होंने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उसके करीबियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां देने का जिक्र करते हुए कोर्ट से उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। हालांकि यह पत्र मुख्य न्यायाधीश के सामने पेश नहीं किया गया जिसकी वजह से उन्होंने तत्काल इस पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है। मुख्य न्यायाधीश के इस कदम से विधायक कुलदीप सेंगर के साथ राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय मानी जा रही है क्योंकि कोर्ट द्वारा रायबरेली में पीड़िता और उसके परिजनों के साथ हुए हादसे पर रिपोर्ट तलब की जा सकती है। साथ ही पीड़िता और उसके परिजनों को दी गयी सुरक्षा में हुई कथित चूक के मामले का भी कोर्ट संज्ञान ले सकता है।

सीबीआई में भी हड़कंप

इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रायबरेली में हुए सड़क हादसे की घटना से सीबीआई भी सकते में है। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल इसकी सुनवाई किए जाने से भी अफसरों की सांसें फूल रही है। दरअसल सड़क हादसे में माखी कांड की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता बुरी तरह घायल होने के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान को बचाने के लिए दिन-रात जुटे है। वहीं हादसे में माखी कांड की अहम गवाह की मौत ने भी सीबीआई को गहरा झटका दिया है। इससे विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस कमजोर पडऩे की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं बुधवार को राज्य सरकार के अधिकारी भी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर बेचैन नजर आए। इस बाबत कोर्ट द्वारा राज्य सरकार से हलफनामा तलब किए जाने की संभावना को ध्यान में रखकर घटना से जुड़े तमाम तथ्य जुटाने भी शुरू कर दिए गये हैं। ध्यान रहे कि माखी कांड की सीबीआई जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही है लिहाजा जल्द ही सीबीआई और राज्य सरकार को पीड़िता और गवाह के साथ हुई इस घटना और सुरक्षा में चूक पर जवाब देना पड़ सकता है।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामला : नाराज CJI ने रजिस्ट्रार से मांगी रिपोर्ट, देर से क्यों पेश की पीड़िता की चिठ्ठीपीड़िता की हालत में आंशिक सुधार

वहीं दूसरी ओर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती पीड़िता की हालत में आंशिक सुधार आया है। इसके अलावा पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह का वेंटिलेटर सपोर्ट मंगलवार को हटा लिया गया था और वे अब उसके बिना सांस ले पा रहे है हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक दोनों की हालत अभी क्रिटिकल बनी हुई है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट की सीबीआई जांच, जानें पुलिस से कहां-कहां हुई चूक

National News inextlive from India News Desk