डीएनडी के बाद भी आ रहे हैं अनवांटेड कॉल

ट्राई ने यह प्रोविजन कर रखा है कि 'डू नॉट डिस्टर्बÓ रजिस्टर करवाने के बाद अनवांटेड कॉल्स नहीं आएंगे, इसके लिए मोबाइल कंपनीज को सख्त निर्देश भी जारी कर रखे हैं। अगर मोबाइल कंपनीज इस बात को नहीं मानती तो उनके अगेंस्ट फाइन का भी प्रोविजन है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की प्रॉब्लम सामने आ रही है। इसे मोबाइल कंपनीज की मनमानी ही कहेंगे, कि डीएनडी रजिस्टे्रशन के बाद भी वह अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही हैं, इसमें सफर मोबाइल यूजर्स को ही करना पड़ रहा है।

बहाना है मौजूद

टेलीकॉम कंपनीज मनमानी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही हैं। ट्राई द्वारा डीएनडी के लिए जारी किए गए नंबर पर सिर्फ रजिस्टर्ड कंपनीज की कॉल ही ब्लाक हो सकती है। सिर्फ रजिस्टर्ड कंपनीज ही डीएनडी एक्टिवेट होने के बाद अनवांटेड कॉल या एसएमएस नहीं कर सकतीं, लेकिन टेलीमार्केटिंग कंपनियों ने इसका दूसरा रास्ता खोज निकाला है। इसके जरिए वे डीएनडी के तहत रजिस्टर्ड कॉलर्स को भी कॉल कर या मैसेजेज भेज कर अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी दे रही हैं। यह हथकंडा है, अनरजिस्टर्ड टेलीमार्केटिंग कंपनीज। मोबाइल कंपनीज के पास इस दौरान ऐसी कंपनीज की फौज हैं, जो रजिस्टर्ड नहीं हैं। नतीजा उनपर ट्राई का भी जोर नहीं चल पा रहा और वह मोबाइल यूजर्स को दिन रात परेशान करने में लगी हुई हैं। वहीं मोबाइल ऑफिशियल्स की माने तो ट्राई अब ऐसी कंपनियों से निपटने के लिए नया रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रहा है।

अनवांटेड कॉल के लिए डीएनडी रजिस्टे्रशन

- अगर आप अनवांटेड व कॉमर्शियल कॉल्स नहीं चाहते हैं तो इसके

लिए 1909 पर डायल करना होगा।

- अनवांटेड कॉल्स रोकने के दो प्लान हैं। इनमें से एक के जरिए इसे पूरी तरह ब्लॉक किया जा सकता है और दूसरे प्लान के तहत कुछ अनवांटेड कॉल्स को रोका जा सकता है, इसमें आपको ऑप्शन मिलेंगे।

- पूरी तरह से ब्लॉक करने के लिए आपको ह्यह्लड्डह्म्ह्ल  लिखकर 1909 पर एसएमएस सेंड करना होगा, जबकि पार्शियली ब्लॉक करने के लिए स्टार्ट लिखकर सेंड करना होगा, जिसके बाद ऑप्शन दिए जाएंगे आपको उसमें से सेलेक्शन करना होगा।

- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको 24 घंटे के अंदर रजिस्ट्रेशन नंबर

मिल जाएगा।

- इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके नंबर पर कौन सी सर्विस एक्टिवेट है, आप मनचाही सर्विस को डिएक्टिवेट या कॉन्टीन्यू कर सकते हैं।