- कानून व्यवस्था सुधारने के लिए सात महीने पहले हुआ था शुभारंभ

मनोज बेदी

मेरठ : यूपी- 100 डायल पर मेरठ से रोजाना 350 शिकायतें पहुंच रही हैं। शिकायत मिलते ही 10 मिनट के अंदर पुलिस मदद के लिए मौके पर पहुंच जाती है। समय बचाने के लिए लोग अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड करा सकते हैं। फिर उन्हें अपना नाम-पता बताने की जरूरत नहीं होगी।

-61 गाडि़यां दौड़ रही हैं मेरठ की सड़कों पर

-1 हेड कांस्टेबल, 3 कांस्टेबिल होते हैं प्रत्येक टीम में

- 20 गाडि़यों की डयूटी रहती है रात में नेशनल व स्टेट हाइवे पर।

-350 शिकायतें रोजाना मेरठ से यूपी 100- डायल पर की जाती हैं।

- सभी गाडि़यों में जीपीआरएस सिस्टम लगा हुआ है और लखनऊ से है कंट्रोल

- किसी प्रकार की शिकायत आने पर स्टाफ पर होती है कार्रवाई

-कोई भी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल पर यूपी 100 डायल एप डाउनलोड कर सकता है।

-वह अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड कर सकता है। रजिस्टर्ड नंबर से डायल करने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंचेगी।

शहर में यूपी- 100 डायल का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह सूचना मिलने पर तुंरत ही मौके पर जाती है। संबंधित मामलों को थानों तक पहुंचाती है।

-जे। रविंद्र गौड़

एसएसपी मेरठ