-यूपी 100 ने माय सेफ्टी टिप्स के जरिए पब्लिक से मांगे सुझाव

-कोई बोला ब्लांइड पैडेस्ट्रियन के लिए होने चाहिए अलार्मिग सिग्नल

BAREILLY : पब्लिक की सेफ्टी के लिए यूपी 100 की पीआरवी फील्ड में घूमती रहती हैं। सोशल साइट्स के जरिए भी यूपी 100 पब्लिक की सेफ्टी कर रही है। अब यूपी 100 ने पब्लिक की सेफ्टी के लिए पब्लिक से ही ट्विटर पर सेफ्टी टिप्स मांगे हैं। यूपी 100 के ट्विटर अकाउंट और हैशटेग माय सेफ्टी टिप्स पर लोगों से टिप्स मांगे गए हैं। रेड सिग्नल क्रॉस करते वक्त ब्लाइंड पैडेस्ट्रियन को प्रॉब्लम होती है, इसके लिए अलार्मिग सिग्नल होने चाहिए। कुछ इसी तरह से बेहद जरूरी टिप्स पब्लिक शेयर कर रही है। जिसमें घर से लेकर सड़क तक की सेफ्टी का जिक्र है.

 

इस तरह के दिए टिप्स

सोशल मीडिया पर शेयर न करें पर्सनल टूर

-अपने पर्सनल टूर को कभी भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए। घर को सही से लॉक करना चाहिए और सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। आउटर में जाते वक्त एरिया की चौकी में जरूर सूचना देकर जाएं.-एनके नेगी

 

बच्चों को न दें व्हीकल

बच्चों को कभी भी व्हीकल नहीं देना चाहिए, जब तक वह हैंडल थामने के लायक न हो जाएं, नियमों का पूरा पालन करना चाहिए.-मेन आर ह्यूमन

 

पुलिस न बजाए हूटर

रात में गश्त के दौरान पुलिस को हूटर नहीं बजाना चाहिए, क्योंकि इससे चोर, लुटेरे अलर्ट होकर छिप जाते हैं और फिर पुलिस के जाने के बाद वारदात करते हैं-डरो मत

 

बाइक से न निकालें मिरर

बाइकर्स कूल दिखने के लिए मिरर न निकालें, क्योंकि मिरर ब्रेक की तरह ही ड्राइविंग के वक्त जरूरी होते हैं.-मनोज

 

सीट बेल्ट का हो अलार्म

फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का अलार्म होना चाहिए, ताकि गाड़ी चलाने से पहले अलार्म बजे और लोग सीट बेल्ट जरूर पहनें -विजय श्रीवास्तव

 

शराब पीकर वाहन चलाने पर हो सख्ती

शराब पीकर वाहन चलाने पर रोक है, जबकि शराब की दुकान पर 90 परसेंट लोग वाहन लेकर ही खरीदारी करने आते हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए.-धनंजय मिश्रा

 

ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने वाले हों सम्मानित

रोड एक्सीडेंट के लिए ट्रैफिक अवेयरनेस तो होनी चाहिए लेकिन इसके साथ-साथ रूल्स फॉलो करने वालों को गिफ्ट भी देने चाहिए, ताकि लोग रूल्स न तोड़ें.-आयुष

 

सेंड करें वाहन का नंबर

ट्रेवलिंग करते वक्त वाहन का नंबर अपने परिचितों को भेज देना चाहिए, चाहें मेल हो या फीमेल सभी को ऐसा करना चाहिए.-प्रिंस आदित्य