चंदौली (एएनआई)। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन (डीडीयू-गया) रेल मार्ग पर बुधवार को एक मालगाड़ी के बीस डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना डीडीयू-गया रेल मार्ग पर बिहार के रोहतास में कुमाऊ स्टेशन के पास सुबह करीब 6.30 बजे हुई। इस संबंध में भारतीय रेलवे के डीआरएम डीडीयू ने बताया, डीडीयू-गया रेल मार्ग पर सुबह करीब साढ़े छह बजे डीडीयू-गया रेल मार्ग के कुमाऊ स्टेशन (बिहार का रोहतास जिला) के पास एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए।


गया-पण्डित दीन दयाल उपाध्याय रूट पर परिचालन बाधित
इसकी वजह से हावड़ा-नई दिल्ली के गया-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन ठप हो गया है। मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। इससे पहले 12 सितंबर को विशाखापत्तनम से किरंदुल जा रही एक यात्री ट्रेन ओडिशा के जेपोर-छत्रीपुट स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

National News inextlive from India News Desk