लखनऊ (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम हमारे लिए 'सबक' हैं। बसपा राज्य में केवल एक सीट जीत सकी। यूपी चुनाव के नतीजे बसपा की उम्मीदों के उलट हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से निराश न होने का आग्रह किया और भविष्य में वापसी का वादा किया।मायावती ने कहा कि हमें इससे निराश नहीं होना चाहिए। इसके बजाय, हमें इससे सीखना चाहिए, आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और अपने पार्टी आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिए, और सत्ता में वापस आना चाहिए।

पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही

मायावती ने कहा कि बीजेपी जिस तरह पहले से गुजरी है, उसी तरह पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है। 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अच्छी हिस्सेदारी नहीं थी। इसी तरह, आज कांग्रेस भी उसी दौर से गुजर रही है जिस दौर से बीजेपी। इसलिए यूपी चुनाव परिणाम हमारे लिए प्रयास जारी रखने के लिए एक सबक है। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा के खिलाफ नकारात्मक अभियान ने जनता को गुमराह किया है। नकारात्मक अभियान गुमराह करने में सफल रहे कि बसपा भाजपा की बी-टीम है, जबकि सच्चाई इसके ठीक उलट है।

बीजेपी बनाम बसपा की लड़ाई

बसपा प्रमुख ने कहा कहा कि बीजेपी बनाम बसपा की लड़ाई न केवल राजनीतिक थी, बल्कि वैचारिक और चुनावी भी थी। उन्होंने आगे दावा किया कि जनता ने समाजवादी पार्टी को जीतने से रोकने के लिए भाजपा को वोट दिया। मायावती ने कहा, जनता ने भाजपा को वोट दिया, भले ही वे पार्टी की राजनीति से खुश नहीं थीं क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आए। भविष्य में वापसी का वादा करते हुए मायावती ने कहा, राजनीति में आपके पास ये उतार-चढ़ाव आते हैं। पार्टी नेताओं को ऐसी बदली हुई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और अपनी वर्तमान स्थिति के अनुसार बदलाव करना पड़ता है।

National News inextlive from India News Desk