लखनऊ (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा विधानसभा चुनाव के जरिए राज्य की सत्ता में दोबारा वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वह सभी सीटों पर काफी सोच-समझ कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है। पार्टी ने इस क्रम में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से नीलरतन सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है।


मतदान के दो चरण संपन्न हो चुके
वहीं रॉबर्ट्सगंज निर्वाचन क्षेत्र से भूपेश चौबे और दुद्धी से रामदुलार गौर को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि सेवापुरी, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में होने वाले सात चरणों के मतदान में दो चरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि राज्य में पांच चरणों में मतदान होगा। बचे हुए पांच चरणों में 20, 23, 27 मार्च, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk