मुजफ्फरनगर (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर और सहारनपुर देहात पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में घर-घर प्रचार किया। शुक्रवार को उत्तराखंड में इसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के एक दिन बाद अमित शाह ने शनिवार को मुजफ्फरनगर और सहारनपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात की। इस दाैरान उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों में काफी उत्साह व जोश दिख रहा था। पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में अमित शाह का यह दूसरा सार्वजनिक कार्यक्रम है जो गुरुवार को मथुरा और ग्रेटर नोएडा से शुरू हुआ।

पीएम मोदी 31 जनवरी को करेंगे वर्चुअल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 31 जनवरी को वर्चुअल रैली कर रणभूमि उत्तर प्रदेश में उतरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली उत्तर प्रदेश के पांच जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर (दादरी/जेवर) को कवर करेगी और इसमें 21 विधानसभाएं शामिल होंगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk