मथुरा (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा टिकट से वंचित किए जाने के बाद, सतीश कुमार शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर धोखा देने और ईमानदार समर्पित कार्यकर्ता को महत्व नहीं देने का आरोप लगाया। सतीश कुमार शर्मा जो मथुरा से पार्टी के नेता थे, ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रो पड़े। उन्होंने कहा, भाजपा अब वही पार्टी नहीं रही। अब, यह अपनी विचारधारा का पालन नहीं करती है। पार्टी को लूटने वालों की ही यहां कदर की जाती है। बाकी, जो समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ता हैं, उनकी उपेक्षा की जा रही है।

विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट से इनकार कर दिया

सतीश कुमार शर्मा ने कहा मैं हमेशा अपने संसाधनों का उपयोग लोगों के काम करवाने के लिए करता था। लोगों के कल्याण के लिए काम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए और बदले में विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट से इनकार कर दिया। मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। अब से मेरा भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा लक्ष्य आगामी चुनाव में 1.25 लाख वोट हासिल करना था।

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

बता दें कि सतीश कुमार शर्मा मथुरा के मांट निर्वाचन क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने में असफल रहे और बसपा के श्याम सुंदर शर्मा से हार गए। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk