लखनऊ (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों में से 51 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर रही हूं। शेष 4 उम्मीदवारों के नामों की भी जल्द ही घोषणा की जाएगी। इस बार हमने 'हर मतदान बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है' का नारा दिया है। मायावती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा की सरकार बनाएंगे।


कार्यकर्ताओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा
इसके साथ ही मायावती ने आगे कहा कि हमने कार्यकर्ताओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रचार करने के लिए कहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोरोना के कठिन समय में भी कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे। इससे पहले 15 जनवरी को मायावती ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होना है
बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। पहले चरण में 11 जिलों में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk