लखनऊ (पीटीआई )। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में बस कुछ ही घंटे शेष हैं। इस संबंध में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है और मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण में 2.24 मतदाता 629 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला करेंगे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं मैदान में

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। इनको मुकाबला देेने के लिए अपना दल ने (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। पांचवें चरण के चुनाव में कई सीटों पर मुकाबला काफी रोमाचंक है। इसमें कई सीटें काफी चर्चित भी है। कभी कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली अमेठी व रायबरेली और भाजपा का गढ़ और राम मंदिर आंदोलन का केंद्र बनी अयोध्या सीट में भी वोटिंग होनी है।

राजा भैया को टक्कर दे रहे हैं उनके पुरानी सहयोगी

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जो 1993 से कुंडा से विधायक हैं। इस बार वह अपनी जनसत्ता दल से मैदान में उतरे है। यहां उनका मुकाबला उनके पुराने सहयोगी गुलशन यादव से हो रहा है। गुलशन यादव सपा से चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां और अपना दल (के) नेता कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सीट से चुनाव लड़ रही हैं। अपना दल (के) ने सपा गठबंधन किया है। प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना चुनाव लड़ रही हैं। रविवार को मतदान पूरा होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 292 पर मतदान हो जाएगा। अंतिम दो चरणों में तीन और सात मार्च को मतदान होगा।

National News inextlive from India News Desk