लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी पैठ को मजबूत करने में जुट गई हैं। इसमें कांग्रेस भी शामिल है। कांग्रेस अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में 'हम वचन निभाएंगे' प्रतिज्ञा यात्रा करेगी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की यूपी इकाई की सलाहकार एवं रणनीति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस की यह प्रतिज्ञा यात्रा 12,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके अलावा कांग्रेस ने बैठक के दौरान क्षेत्रवार चुनाव अभियान और कार्यक्रम शुरू करने का भी फैसला किया है।

यूपी में कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी प्रियंका पर

कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं से मिलने के लिए दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं क्योंकि यूपी की प्रभारी होने की वजह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं।

बीते चुनाव में कांग्रेस केवल सात सीटों पर ही जीत पाई थी

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 विधानसभा सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी। पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें, बसपा ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी।

National News inextlive from India News Desk