वाराणसी (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए अपने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। भाजपा के दिग्गज नेता आने वाले दिनों में वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में पार्टी के चुनावी अभियान को तेजी प्रदान करेंगे। भाजपा नेता जिलों में न केवल जनसभा करेंगे बल्कि रैलियों और रोड शो के जरिए घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। भाजपा काशी क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को कौशांबी में जनसभा करेंगे। वहीं 24 फरवरी को अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के लिए प्रचार करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को रानीगंज, कोरांव और प्रयागराज के पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री प्रयागराज में भी प्रचार कर सकते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ 24 फरवरी को जौनपुर पहुंचेंगे

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 फरवरी को शहर के प्रयागराज के पश्चिमी, उत्तर और दक्षिण हिस्सों में प्रचार करेंगे। 23 फरवरी को फूलपुर के कुंडा और प्रयागराज विधानसभा में और 2 मार्च को वाराणसी उत्तर, सेवापुरी और मिर्जापुर नगर में चुनाव प्रचार करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवरी को जौनपुर जिले के मल्हानी और बदलापुर, गाजीपुर के जंगीपुर जिले और भदोही जिले के ज्ञानपुर, वाराणसी के शिवपुर और 4 मार्च को चंदौली जिले की चकिया विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवरी को जौनपुर जिले के मल्हानी और बदलापुर, गाजीपुर के जंगीपुर जिले और भदोही जिले के ज्ञानपुर, वाराणसी के शिवपुर में प्रचार करेंगे। इसके बाद 4 मार्च को चंदौली जिले की चकिया विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे।

ये भाजपा नेता भी लाएंगे पार्टी के प्रचार में तेजी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 22 व 23 फरवरी और 2 मार्च को काशी के विभिन्न जिलों का दौरा करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 23 फरवरी को प्रयागराज जिले की उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा 24 फरवरी को मड़ियाहूं में प्रचार करेंगे। इसके बाद जौनपुर के शाहगंज और वाराणसी के पिंडरा, प्रतापपुर में प्रचार करेंगे। 25 फरवरी को प्रयागराज के फाफामउ और 5 मार्च को प्रयागराज पश्चिम में प्रचार करेंगे। इसके बाद उनके वाराणसी की रोहिणी, सेवापुरी और उत्तर विधानसभा में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास, पट्टी और सदर विधानसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का 22 फरवरी को चुनाव प्रचार है।

हेमा मालिनी और मनोज तिवारी करेंगे प्रचार

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती 28 फरवरी को जौनपुर जिले की जौनपुर सदर और बदलापुर विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगी। सांसद हेमा मालिनी 24 फरवरी को सोनभद्र जिले के घोरावल, ओबरा और दुद्धी विधानसभा में और 25 फरवरी को प्रयागराज की बारा विधानसभा सीट के मिर्जापुर में प्रचार करेंगी। इसके बाद मड़ियाहूं और जाफराबाद में 5 मार्च को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी और सांसद रवि किशन भी वाराणसी के अलग-अलग इलाकों में रोड शो करेंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो गए हैं। पहले तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं शेष तरीखों 23 फरवरी, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk